जौनपुर:रिपोर्ट चंद्रजीत यादव: करंजकला मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन दुर्गा शंकर मिश्र काआगमन प्राथमिक विद्यालयअभयचंदपट्टी विकासच खंड कारंजाकला में हुआ। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा मुख्य विकास अधिकारी सीलम सई तेजा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल द्वारा मुख्य गेट पर मुख्य सचिव को बुके देकर स्वागत किया गया। BSA के नेतृत्व में विद्यालय के डिस्कवरी लैब को दिखाया गया । मुख्य सचिव द्वारा निरीक्षण के दौरान वहा उपस्थित प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर सिकरारा के छात्र छात्राओं शिवम कन्नौजिया काजल बानो जीनत बानो रूबी माली मानवी प्रजापति अंश चौरसिया मयंक प्रजापति अनंत मौर्य से इन उपकरणों के बारे में पूछने पर बच्चों द्वारा बहुत ही बेबाकी से जवाब पाकर बहुत खुश हुए। कक्षा 4 के दिव्यांग छात्र शिवम कन्नौजिया ने बताया कि उसको 40 तक पहाड़ा आता है तो मुख्य सचिव द्वारा 37 का पहाड़ा पूछे जाने पर उसके द्वारा तुरंत बताए जाने पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए 1000 रुपये का पुरस्कार बच्चों को मिठाई खाने के लिए दिया। वर्तमान समय में जनपद के 218 न्याय पंचायत में 30 न्याय पंचायतों में डिस्कवरी लैब का काम पूर्ण हो गया है शेष में कार्य गतिमान है तत क्रम में टी.एल.एम. मेले का भी देखा और सभी शिक्षकों का भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि अब हमारा प्रति विद्यालय पूरी तरह से टी.एल.एम. युक्त एवं सामग्री से संतृप्त हो गया है हमें विश्वास है कि हम जरुर सफलता प्राप्त करेंगे। उसी क्रम में आंगनबाड़ी केंद्र को भी देखा और आंगनबाड़ी महिलाओं को कहा कि आप इसी तरह से 3 से 6 वर्ग के बच्चों को कौशल युक्त बनाएं जिससे आगे चलकर अपना भविष्य स्वयं बना सके । अंत विद्यालय के स्मार्ट क्लास को देखा स्मार्ट क्लास में टीवी के माध्यम से दीक्षा एप, रीड अलांग, यूट्यूब आदि के आज के बारे में पूछा गया जिसका उत्तर दिया गया और प्रसन्न होते हुए कहा कि हमें बहुत ही प्रसन्न है आप लोगों पर गर्व है आप लोग इसी तरह से कक्षा शिक्षण करते रहें ताकि उत्तर प्रदेश का हर बच्चा निपुण बच्चा बन सके । हम आप सभी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देते । अंत में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी खुटहन पंकज यादव शशांक सिंह खंड शिक्षा अधिकारी बरसठी, आनंद प्रकाश सिंह खंड शिक्षा अधिकारी सिकरारा, द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment