गाजीपुर:रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:राजकीय महिला पीजी कॉलेज बुधवार को विज्ञान संकाय द्वारा गंगा में व्याप्त प्रदूषण व संक्रमण से छात्राओं को परिचित कराने के उद्देश्य स्थानीय शैक्षिक भ्रमण कराया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर सविता भारद्वाज ने पद यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस पदयात्रा में विज्ञान संकाय की नाटक स्नातक एवं स्नातकोत्तर वनस्पति विज्ञान की छात्राएं विज्ञान संकाय के शिक्षकों के साथ महाविद्यालय से अफीम फैक्ट्री साईं मंदिर होते हुए गंगा नदी के किनारे व्यापक प्रदूषण का अवलोकन एवं अध्ययन किया। इसके बाद ददरीघाट कोयलाघाट कलेक्टरघाट तक भ्रमण किया। यह शैक्षिक भ्रमण स्थानीय स्तर पर व्याप्त प्रदूषण संक्रमण रसायनिक विषाक्तता संबंधित अध्ययन पर केंद्रित रहा। नई शिक्षा नीति 2020 के पाठ्यक्रम में यह एक अनिवार्य गतिविधि के रूप में विभिन्न कक्षाओं में सम्मिलित किया गया है। जिसके अनुपालन में यह भ्रमण आयोजित किया गया। छात्राएं इस भ्रमण के आधार पर अपने प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी करेंगी जिसका मूल्यांकन कर उन्हें अंक प्रदान किया जाएगा। पदयात्रा में विज्ञान संकाय के अध्यापक डॉ दिवाकर मिश्रा डॉ सर्वेश कुमार सिंह डॉ आनंद कुमार चौधरी ओम शिवानी सुमन शिल्पी राय तथा छात्राएं उपस्थित रही।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment