दो वारंटियों को असलहा संग किया गिरफ्तार - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

दो वारंटियों को असलहा संग किया गिरफ्तार

#DRS NEWS 24Live
प्रयागराज:रिपोर्ट रिवेंदर सिंह: शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है। एसओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आज थाना क्षेत्र के रानीगंज पगुआर व नारीबारी से दो वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्त में आए वारंटी आशीष सिंह पुत्र मुंशीलाल (निवासी रानीगंज पगुआर, शंकरगढ़) और मोहम्मद इलियास पुत्र शफीक अहमद निवासी नारीबारी, शंकरगढ़ का चालान भेज दिया गया है। एक वारंटी के खिलाफ धारा 307 और दूसरे के खिलाफ 323, 504, 50, 325, 354 के तहत केस दर्ज है। यह गिरफ्तारी एसआई प्रवेश कुमार यादव, एसआई संतोष कुमार सिंह, कांस्टेबल दीप कुमार, इंद्रजीत यादव ने की है।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment