जौनपुर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निःशुल्क कम्बल वितरण कार्यक्रम के तहत महर्षि दयानंद इण्टर कॉलेज मानी कलां के प्रांगण में कैम्प लगा कर गरीब,असहाय जरूरतमन्द लोगों को कम्बल वितरित किया गया।भीषण ठण्ड में कम्बल मिलते ही गरीबों के चेहरे पर मुस्कान स्पस्ट झलक रही थी।कार्यक्रम के आयोजक मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र मिश्रा, मनीष गुप्त, उपेन्द्र पाण्डे, संचालन डॉoगजेन्द्र पाण्डे मुख्यअतिथि स्थानीय विधायक खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)गिरीश चन्द्र यादव प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह के हाथों कम्बल वितरित किया गया।गजेन्द्र पाण्डे एवं धर्मेन्द्र मिश्रा, राधेश्याम गुप्त ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार की सराहना करते हुए कहा सरकार की स्पस्ट नीति द्वारा समाज के दबे कुचले, गरीब,असहाय मजबूर अंतिम व्यक्ति के जीवनस्तर ऊपर उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।इसके लिए कई महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत अभियान,मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना,निःशुल्क बोरिंग योजना, अम्बेडकर विशेष रोजगार योजना मुख्यमंत्री सामग्र ग्राम विकास योजना प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण आदि तमाम योजना समाज के अंतिम व्यक्ति तक कल्याणकाणी योजना चला रहीं हैं।इस कार्यक्रम में भारी लाभार्थियों सहित भाजपा नेता जियालाल बिन्द,मुकेश प्रजापति, कैलाश बिन्द, अवधेश साहू,जगदीश सोनकर, ज्ञानप्रकाश (विक्की )साहू गौतम जायसवाल,मंगेश,धीरज अस्थाना,सुरेश जायसवाल, मुलायम यादव,गंगादीन बिन्द, हरिविलाश गुप्त, श्रीकृष्ण शर्मा, जयन्त कुमार अस्थाना, आदि लोग मौजूद रहें।अन्त में विद्यालय प्रबन्धक सफल कार्यक्रम होने पर प्रसन्तापुर्वक सबका आभार प्रकट किया।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment