नगर पंचायत शंकरगढ़ के राज भवन चौराहे पर लगा कूड़े का ढेर - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

नगर पंचायत शंकरगढ़ के राज भवन चौराहे पर लगा कूड़े का ढेर

#DRS NEWS 24Live
  

शंकरगढ़ :रिपोर्ट इंद्रसेन सिंह:(प्रयागराज) नगर पंचायत को साफ स्वच्छ बनाने के लिए भले ही लाखों रुपये खर्च किए गए हों पर अभी भी शंकरगढ़ नगर पंचायत में कुछ जगह साफ-सफाई नहीं होने से जगह-जगह गंदगी के अंबार लगे हैं। नगर पंचायत द्वारा साफ-सफाई पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है शंकरगढ़ नगर पंचायत के राज भवन चौराहा पर जगह-जगह बिखरे कूड़े स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ा रहे हैं नगर पंचायत में सफाई कर्मी नजर तो आते है पर नगर पंचायत के कुछ जगह सफाई कर चले जाते है वही कुछ जगह सफाई नहीं होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है राज भवन चौराहे के दुकानदारों ने कहना है कि नगर पंचायत की अनदेखी के कारण राजभवन राज भवन चौराहे पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है नगर पंचायत के राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि इसका खामियाजा आने वाले नगर पंचायत के चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी को भुगतना पड़ा सकता है राज भवन चौराहे में नियमित रूप से सफाई नहीं कराए जाने से जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैंक्षवही गंदगी से परेशान आस-पास के दुकानदारों ने कई बार नगर पंचायत तथा जिम्मेदार लोगों से शिकायत कर चुके हैं लेकिन साफ-सफाई पर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया है नगर पंचायत में गंदगी पसरी होने के कारण मच्छर पनप रहे हैं और संक्रमित बीमारियां फैल रही है सफाई नहीं होने के कारण लोगों को कचरे के ढेरों के ऊपर से होकर निकलना पड़ता है राम भवन चौराहे के लोगों ने अधिशासी अधिकारी से नियमित साफ-सफाई कराए जाने की मांग की है।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment