चौकी में ताला लटका देख भड़के पुलिस कमिश्नर, वाट्सएप ग्रुप में भेजी फोटो तो मच गया हड़कंप - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

चौकी में ताला लटका देख भड़के पुलिस कमिश्नर, वाट्सएप ग्रुप में भेजी फोटो तो मच गया हड़कंप

#DRS NEWS 24Live
  

प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट के पॉश इलाके सिविल लाइंस में पुलिसकर्मी अपनी पुलिस चौकी छोड़कर गायब  होने लगे हैं। बीते गुरुवार की रात सिविल लाइंस पुलिस चौकी पर ताला बंद देख पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा आग बबूला हो गए।
आधी रात को ही देखा पुलिस चौकियों का हाल इसके बाद उन्होंने आधी रात को ही सिविल लाइंस से लेकर पुराने शहर तक पुलिस चौकियों का हाल देखा। इस दौरान कमिश्नर जहां-जहां पुलिसकर्मी गायब मिले, वहां की फोटो लेकर पुलिस के ग्रुप में शेयर  करने लगे। पुलिस कमिश्नर के इस कदम से पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई। देखते ही देखते पुलिसकर्मी सड़कों पर उतर गए।  वायरलेस से डीसीपी नगर, एसीपी व थाना पुलिस को चेतावनी
यह मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। पुलिस कमिश्नर ने वायरलेस के जरिए डीसीपी नगर, एसीपी और थाने की पुलिस को चेतावनी दी। इसके बाद रात्रि ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों की लोकेशन ली जाने लगी। पुलिस कमिश्नर के इस कदम से देर रात तक पुलिस महकमे में हड़कंप मचा रहा। पुलिसकर्मी अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर जम गए

No comments:

Post a Comment