पत्नी बच्चों के साथ कहीं चले जाने का पति ने दर्ज कराई रिपोर्ट - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

पत्नी बच्चों के साथ कहीं चले जाने का पति ने दर्ज कराई रिपोर्ट

#DRS NEWS 24Live
सुल्तानपुर :रिपोर्ट संजय मौर्य:जनपद कुड़वार थाना का मामला है। कि एक पति थाने पहुंचा और कहा कि हमारी पत्नी नाराज होकर बच्चों के साथ कहीं चली गई। बहुत ढूंढा लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। यह मामला थाना कुड़वार क्षेत्र के बभंनगवा रूपापुर गांव का है। गांव निवासी घनश्याम साहू पुत्र गंगाराम साहू ने पुलिस को तहरीर दिया कि उसकी पत्नी शिल्पा देवी उम्र 27 वर्ष कल मामूली विवाद हुआ था। उसके बाद हम काम पर चले गए। जब घर लौटे तो पत्नी और बच्चे घर पर  कहीं नहीं दिखे। घनश्याम ने बताया कि अपने आसपास देखा बच्चे और पत्नी का कहीं पता नहीं चला। इसके बाद घनश्याम ने रिश्तेदारी और मायके में भी पता किया। लेकिन शिल्पा का कुछ सुराग नहीं मिला बेटी काजल की उम्र 9 वर्ष है और बेटे नागेश्वर की उम्र 6 वर्ष है घनश्याम ने जब सब जगह ढूंढ लिया उसका कहीं पता नहीं चला तो वह थक हार कर पुलिस के पास पहुंचा उसने पुलिस को सब बात बताइ और गुमशुदगी दर्ज कर थाना अध्यक्ष कुड़वार संदीप राय ने बताया कि महिला और बच्चों की तलाश की जा रही है।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment