मृतक का उनके परिवारजनों से डीएनए मैच कराकर ही शव सौंपा जायेगा - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

मृतक का उनके परिवारजनों से डीएनए मैच कराकर ही शव सौंपा जायेगा

#DRS NEWS 24Live
गाजीपुर:रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:लगभग अपरान्ह 2:30 बजे अधिकारी सूत्रों से ज्ञात हुआ कि पड़ोसी देश नेपाल के पोखरा नामक स्थान पर वायुयान दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। उक्त घटना में मृतक व्यक्तियों के साथ ही जनपद गाजीपुर के भी 4 व्यक्तियों के मरने की सूचना है। जनपद के मृत चार व्यक्तियों के बारे में नाम अवगत कराते हुए उनके आधार कार्ड शेयर किये गये। इस सम्बन्ध में तहसीलदार कासिमाबाद गाजीपुर द्वारा मृत चारों व्यक्तियों के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए बताया गया जिसमें अभिषेक कुशवाहा पुत्र चंद्रमा कुशवाहा उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम धरवा तहसील कासिमाबाद सोनू जयसवाल पुत्र राजेंद्र जयसवाल उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम चकजैनब तहसील कासिमाबाद विशाल शर्मा पुत्र संतोष शर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम अलावलपुर अफगान कासिमाबाद एवं अनिल कुमार राजभर पुत्र रामदरस राजभर उम्र 25 वर्ष निवासी चकदररिया चकजैनब तहसील कासिमाबाद गाजीपुर है।
जिलाधिकारी ने बताया कि मृत 4 व्यक्तियों के शिनाख्त हेतु चारों परिवारों से एक एक व्यक्ति ग्राम प्रधान कुल 8 से 9 व्यक्तियों को जिला प्रशासन द्वारा 2 चारपहिया वाहन से रवाना किया गया है। बॉर्डर परमिशन हेतु जिला प्रशासन के 2 कर्मचारियों को साथ में भेजा गया है जो दिनांक 17 जनवरी 2023 को काठमाण्डू नेपाल पहुंचेंगे। जहां उन्हें पूरी तरह से जांच पड़ताल के बाद पार्थिव शरीर हस्तगत किया जायेगा। पार्थिव शरीर वाया सड़क मार्ग द्वारा जनपद में वापस लाया जायेगा। जिसकी सारी व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है। उन्होंने बताया कि पार्थिव शरीर के शिनाख्त से लेकर जनपद में आगमन तक संभवत 2 से 3 दिन का समय लग सकता है। उन्होंने कहा कि भारतीय दूतावास काठमाण्डू में सम्बद्ध काउन्सलर दिवाकर शर्मा से लगातार मेरी वार्ता हो रही है। उन्होंने कहा कि पार्थिव शरीर पोखरा से काठमाण्डू ले जाया जाएगा जहां उसकी शिनाख्त परिवारजनों की उपस्थिति में होगी तथा आवश्यकता पड़ने पर मृतक का उनके परिवारजनों से डी एन ए मैच कराकर पुष्टि की जायेगी।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment