जौनपुर सरकारी स्कूल में शिक्षक द्वारा निर्ममता पूर्वक पिटाई के चलते एक छात्र की पसली टूट गई घायल छात्र का उपचार अस्पताल में चल रहा है छात्र के पिता का कहना है कि पहले अध्यापक द्वारा यह बात किसी से ना बताने और इलाज में लगने वाले खर्च को देने की बात कही गई थी लेकिन अब अध्यापक अपनी बात से मुकर रहे हैं अध्यापक द्वारा बच्चे के इलाज में लगने वाला खर्च न दिए जाने पर बच्चे के पिता और परिजन आक्रोशित हैं मीरगंज थाना हवेली गांव के रहने वाले हौशिला प्रसाद साहू ने आरोप लगाया है कि उनका बेटा लवकुश प्राथमिक विद्यालय हवेली में कक्षा तीन में पढ़ता है 30 दिसंबर को उनका बेटा लवकुश विद्यालय में पढ़ने के लिए गया था इसी दौरान उसे पढ़ाने वाले एक अध्यापक ने उससे पढ़ाए गए विषय से संबधित कोई सवाल पूछा सवाल का जवाब न देने पर शिक्षक ने छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी इस दौरान छात्र गिड़गिड़ाता रहा लेकिन शिक्षक का कलेजा नहीं पसीजा शिक्षक की पीटाई के चलते छात्र की हालत खराब हो गई छात्र जब अपने घर पहुंचा तो पिता से रो रोकर पूरी बात बताया पहले तो पिता को लगा की मामूली चोट लगी होगी लेकिन रात में छात्र कराहता रहा उसके बाद उसके पिता हौशिला प्रसाद उसे लेकर भदोही जिले के एक अस्पताल में पहुंचे वहां एक्सरे के दौरान पता चला की छात्र की पसली टूट गई है उसके बाद नाराज पिता स्कूल पहुंचे और अध्यापक से शिकायत किए पिता की शिकायत के बाद स्कूल के अध्यापकों ने उन्हें समझाया और किसी प्रकार की कार्रवाई से मना करते हुए इलाज में लगने वाला खर्च वहन करने की बात कहे
पिता हौशिला प्रसाद साहू ने आरोप लगाया कि उनके बेटे का उपचार चल रहा है प्लास्टर लगवाया गया है आगे उपचार के लिए चिकित्सकों द्वारा रुपए की डिमांड की गई तो वे अध्यापक के पास पहुंचे अब वह अध्यापक रुपए देने से इंकार कर रहा है पिता का कहना है कि इलाज के लिए रुपए देना तो दूर अभी तक विद्यालय का कोई भी अध्यापक उनके बच्चे को देखने तक नहीं आया फिलहाल बच्चे की पिटाई अध्यापक द्वारा किए जाने के चलते गांव में तरह-तहर की चर्चा चल रही है
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
पिता हौशिला प्रसाद साहू ने आरोप लगाया कि उनके बेटे का उपचार चल रहा है प्लास्टर लगवाया गया है आगे उपचार के लिए चिकित्सकों द्वारा रुपए की डिमांड की गई तो वे अध्यापक के पास पहुंचे अब वह अध्यापक रुपए देने से इंकार कर रहा है पिता का कहना है कि इलाज के लिए रुपए देना तो दूर अभी तक विद्यालय का कोई भी अध्यापक उनके बच्चे को देखने तक नहीं आया फिलहाल बच्चे की पिटाई अध्यापक द्वारा किए जाने के चलते गांव में तरह-तहर की चर्चा चल रही है
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
No comments:
Post a Comment