शिक्षक ने मासूम छात्र को बेरहमी से पीटा पसली टूटी अस्पताल में भर्ती - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

शिक्षक ने मासूम छात्र को बेरहमी से पीटा पसली टूटी अस्पताल में भर्ती

#DRS NEWS 24Live
जौनपुर सरकारी स्कूल में शिक्षक द्वारा निर्ममता पूर्वक पिटाई के चलते एक छात्र की पसली टूट गई घायल छात्र का उपचार अस्पताल में चल रहा है छात्र के पिता का कहना है कि पहले अध्यापक द्वारा यह बात किसी से ना बताने और इलाज में लगने वाले खर्च को देने की बात कही गई थी लेकिन अब अध्यापक अपनी बात से मुकर रहे हैं अध्यापक द्वारा बच्चे के इलाज में लगने वाला खर्च न दिए जाने पर बच्चे के पिता और परिजन आक्रोशित हैं मीरगंज थाना हवेली गांव के रहने वाले हौशिला प्रसाद साहू ने आरोप लगाया है कि उनका बेटा लवकुश प्राथमिक विद्यालय हवेली में कक्षा तीन में पढ़ता है 30 दिसंबर को उनका बेटा लवकुश विद्यालय में पढ़ने के लिए गया था इसी दौरान उसे पढ़ाने वाले एक अध्यापक ने उससे पढ़ाए गए विषय से संबधित कोई सवाल पूछा सवाल का जवाब न देने पर शिक्षक ने छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी इस दौरान छात्र गिड़गिड़ाता रहा लेकिन शिक्षक का कलेजा नहीं पसीजा शिक्षक की पीटाई के चलते छात्र की हालत खराब हो गई छात्र जब अपने घर पहुंचा तो पिता से रो रोकर पूरी बात बताया पहले तो पिता को लगा की मामूली चोट लगी होगी लेकिन रात में छात्र कराहता रहा उसके बाद उसके पिता हौशिला प्रसाद उसे लेकर भदोही जिले के एक अस्पताल में पहुंचे वहां एक्सरे के दौरान पता चला की छात्र की पसली टूट गई है उसके बाद नाराज पिता स्कूल पहुंचे और अध्यापक से शिकायत किए पिता की शिकायत के बाद स्कूल के अध्यापकों ने उन्हें समझाया और किसी प्रकार की कार्रवाई से मना करते हुए इलाज में लगने वाला खर्च वहन करने की बात कहे
पिता हौशिला प्रसाद साहू ने आरोप लगाया कि उनके बेटे का उपचार चल रहा है प्लास्टर लगवाया गया है आगे उपचार के लिए चिकित्सकों द्वारा रुपए की डिमांड की गई तो वे अध्यापक के पास पहुंचे अब वह अध्यापक रुपए देने से इंकार कर रहा है पिता का कहना है कि इलाज के लिए रुपए देना तो दूर अभी तक विद्यालय का कोई भी अध्यापक उनके बच्चे को देखने तक नहीं आया फिलहाल बच्चे की पिटाई अध्यापक द्वारा किए जाने के चलते गांव में तरह-तहर की चर्चा चल रही है
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment