पूर्व प्रधान मसरूर आलम जैदी ने किया कंबल वितरित - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

पूर्व प्रधान मसरूर आलम जैदी ने किया कंबल वितरित

#DRS NEWS 24Live
अंबेडकरनगर:रिपोर्ट मोहम्मद अतीक:ग्राम सभा रुस्तमपुर अशरफपट्टी में कंबल वितरण का कार्यक्रम जिला पंचायत अध्यक्ष साधु वर्मा व मौलाना नुरुल हसन अनिल कुमार सिंह पूर्व डीपीआरओ बार एसोसिएशन अध्यक्ष  शेर बहादुर यादव एडवोकेट समाजसेवी बरकत अली जफर जैदी, रमेश सिंह, रविंद्र सिंह, महेंद्र सिंह विजय पाल सिंह  नंदू सिंह  के देखरेख में ग्राम वासियों और अन्य जरूरतमंद लोगों को इस भीषण ठंडक को देखते हुए पूर्व प्रधान सैयद मसरूर आलम जैदी एडवोकेट के सौजन्य से रुस्तमपुर अशरफपट्टी ग्राम वासियों को लगभग 300 परिवार वालों को कंबल का वितरण किया गया पूर्व प्रधान सैयद मसरूर आलम जैदी एडवोकेट के सौजन्य से जिन गरीब परिवार के जरूरतमंदों को 300 कंबल प्राप्त हुए हैं उन सभी लोगों ने मसरूर आलम जैदी एडवोकेट को हार्दिक धन्यवाद दिया इस प्रकार के कृतज्ञता के भाव को देखते हुए प्रधान  के उपस्थित ग्राम वासियों के समक्ष वादा किया कि हम सदैव आप लोगों के सुख दुख में साथी हैं और भविष्य में साथ ही रहेंगे आप लोगों को मेरे योग्य यदि कोई सेवा नजर आ रही हो तो आप लोग तत्काल हमें बताइए हम आपकी सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे 
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment