रौनाही-अयोध्या।आदर्श पुलिस चौकी सत्तीचौरा NH 27 नेशनल हाईवे पर मौजूद पुलिस के जवानों ने रौनही क्षेत्र के साथ-साथ जिला अयोध्या व उत्तर प्रदेश में पेश की मानवता की मिसाल। क्षेत्र व यात्री कर रहे भूरी भूरी प्रशंसा। हम आपको बताते चलें कि दिनांक 15.01 2023 को कानपुर से अयोध्या जा रहे थे। जैसे ही थाना रौनाही क्षेत्र के बसहा चौराहा के समीप पहुंचे गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्थानीय तथा पुलिस के मदद से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया। दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी पर शुभम वर्मा, प्रदीप सिंह,राज वर्मा सवार थे। यह सभी उन्नव व कानपुर के रहने वाले हैं। सोचने वाली बात यह है कि आदर्श पुलिस चौकी पर मौजूद कांस्टेबल धनंजय पासवान व चौकी प्रभारी रवीश यादव द्वारा घायलों को अस्पताल भेजने के तत्पश्चात दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में मौजूद रूपये व सोने चांदी के जेवरात सहित अन्य सामान को सुरक्षित रखा। मानवता का परिचय देते हुए कांस्टेबल धनंजय पासवान व चौकी प्रभारी रवीश कुमार यादव ने घायलों के परिवारजनों को मानवता की मिसाल को पेश करते हुए सारा सामान घायलों के परिजनों को वापस किया। जिसमें दो सोने का हार, एक टीका, एक झाला, एक लॉकेट,एक जोड़ी झुमकी व पाचँ जोड़ी पायल यह सभी जेवरात सोने और चांदी के थे। साथ ही 37000 रूपये तथा गाड़ी के कागज मौजूद थे। दुर्घटनाग्रस्त परिजनों के संपर्क सूत्र पर वार्तालाप के दौरान पत्रकार अमरनाथ यादव से फोन पर बात करते हुए प्रदीप सिंहस ने बताया कि रौनाही पुलिस की जितनी प्रशंसा की जाए शायद कम है। गाड़ी में छुटा हुआ सामान मुझे दुसरे दिन प्राप्त हुआ। मेरा सोने चांदी के गहने सहित रुपये व गाड़ी के कागज सहित अन्य सामान मुझे रौनही क्षेत्र अंतर्गत आदर्श पुलिस चौकी सत्तीचौरा पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने मुझे सम्मान पूर्वक वापस किया। मैं प्रदीप सिंह उन्नव व कानपुर के सभी साथी थाना रौनही के अंतर्गत मौजूदNH27 नेशनल हाईवे पर स्थित आदर्श पुलिस चौकी सत्तीचौरा समस्त सिपाही व अधिकारी तथा कांस्टेबल धनंजय पासवान व चौकी प्रभारी रवीश कुमार यादव को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।
#DRS NEWS 24Live
No comments:
Post a Comment