कांग्रेसियों ने मनाया नेताजी सुभाषचंद्र बोस का जन्म दिन - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

कांग्रेसियों ने मनाया नेताजी सुभाषचंद्र बोस का जन्म दिन

#DRS NEWS 24Live
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के आजाद हिन्द फौज से डरते थे अंग्रेज:राकेश मिश्रा
  


खुटहन (जौनपुर) आजाद हिन्द फौज के संस्थापक एवं भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के महान क्रांतिकारी नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जन्म दिन पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खुटहन चौराहे पर स्थापित नेताजी के स्मारक पर उनके चित्र पर कांग्रेसियों ने माल्यार्पण किया।
इस दौरान कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस के नेतृत्व में आजादी का आंदोलन पूरे देश में चला था, उनके जज्बाती नारे तुम मुझे खून दो मैं तुझे आजादी दूंगा से देश में एक बडी क्रांति और आजादी के आन्दोलन को नया धार मिला था। उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन भारत माता की सेवा में न्यौछावर कर दिया।
कांग्रेस नेता राकेश मिश्रा ने आगे कहा कि अंग्रेज नेताजी सुभाषचंद्र बोस के डरते थे। नेताजी ने शशस्त्र आजाद हिन्द फौज के द्वारा फिरंगियों के छक्के छुड़ा दिये थे। देशवासियों को नेताजी के जीवन सिद्धांतों एवं आदर्शों से हमेशा राष्ट्र प्रेम और राष्ट्रीय कर्तव्यों की सीख लेनी चाहिए। नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण के बाद कांग्रेसियों ने राष्ट्र गान वह जय घोष का गगनचुंबी नारा लगाया। इस दौरान विश्राम राम, रत्नेश यादव, मुहम्मद रुमान, संदीप यादव,संजय श्रीवास्तव, महेंद्र गौतम, पवन शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment