लकी प्रेरणा संकुल संघ का हुआ गठन - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

लकी प्रेरणा संकुल संघ का हुआ गठन

#DRS NEWS 24Live
  

जौनपुर:रिपोर्ट चंद्रजीत यादव:सुइथा कला उ0प्र0रा0ग्रा0आ0 मिशन के अंर्तगत विकास खंड सुइथा कला में  ब्लॉक सभागार क्लस्टर डीह असर्फाबाद में लकी प्रेरणा संकुल संघ ( CLF )  का गठन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी सर्वेश मोहन सुइथा कला द्वारा द्वीप प्रजवल्लित करके किया गया । तत्पश्चात महिलाओं को नारी सशक्तीकरण ,लैंगिक भेदभाव हटाने व महिलाओं को इस मिशन से जुड़ कर , स्वरोजगार कर घर संचालन में सहयोग करने हेतु जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर प्रकाश डाला तथा उन्होंने महिलाओं को काफी उत्साहित करते हुए कहा महिला समूह में जोड़ कर इतना आगे जाएं की वह स्वयं मजबूत हो और किसी के सामने हाथ न फैलाएं अपने परिवार में सहयोग करें और अपने बच्चों के पढ़ाई लिखाई में योगदान करें तथा उन्होंने कहा  महिला समूह से काफी आगे जा रही हैं अगर महिला इसी तरीके से काम करती रहेंगी तो एक दिन जिले का नाम रोशन होगा  कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी सुइथा कला द्वारा महिलाओं को काफी प्रोत्साहित करते हुए कहा हर गांव की महिला समूह में जुड़े और इसका लाभ उठाएं उन्होंने कहा समूह से ही काफी महिलाएं जिले में समूह के माध्यम से छोटा छोटा रोजगार पैदा कर रही हैं जिससे वह तो खुद मजबूत हो रही हैं और साथ में अन्य लोगों को रोजगार दे रही हैं BMMU सुइथा कला द्वारा सीएलएफ गठन के उद्देश्य एवं पदाधिकारियों को उनके दायित्व और जिम्मेदारियों के बारे में बताया गया इस कार्यक्रम में Bmm प्रमोद यादव ,विकास तिवारी ,मनोज कुमार , समस्त fl crp,समस्त समूह सखी,समस्त बैंक सखी व बहुत सी दीदीया उपस्थित रही।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment