अघोर पीठ बाबा सत्य नाथ मठ में तीन दिवसीय अवधूत देशना पर्व का शुभारंभ
सुल्तानपुर:रिपोर्ट संजय मौर्य:कादीपुर में 14 जनवरी से प्रारंभ होने वाले अवधूत देशना पर्व की के प्रथम दिवस ओम नमः शिवाय महामंत्र का जाप हुआ। निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। मठ के पीठाधीश्वर अवधूत कपाली बाबा ने कहा कि अघोर परंपरा में मकर संक्रांति खिचड़ी पर्व का विशेष महत्व होता है। नाथ में प्रथम नाथ ब्रह्मा के अवतार अघोराचार्य बाबा सत्य नाथ की इस पावन साधना स्थल पर खिचड़ी पर्व से शुरू होकर 3 दिनों तक कार्यक्रम चलेगा। 15 जनवरी को खिचड़ी भोज प्रसाद महा भंडारा विधिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। अंतिम दिवस 16 जनवरी बृहद जनों की संगोष्ठी का विमोचन किया जाएगा। मकर संक्रांति के पर्व पर आयोजित अवधूत देशना पर्व में अघोर पीठ बाबा सत्य नाथ मठ पर देश के कोने कोने से श्रद्धांजलि पहुंचकर आस्था और विश्वास से अघोर आचार्य बाबा सत्य नाथ जी महाराज का पूजा-अर्चना करेंगे।
सुल्तानपुर:रिपोर्ट संजय मौर्य:कादीपुर में 14 जनवरी से प्रारंभ होने वाले अवधूत देशना पर्व की के प्रथम दिवस ओम नमः शिवाय महामंत्र का जाप हुआ। निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। मठ के पीठाधीश्वर अवधूत कपाली बाबा ने कहा कि अघोर परंपरा में मकर संक्रांति खिचड़ी पर्व का विशेष महत्व होता है। नाथ में प्रथम नाथ ब्रह्मा के अवतार अघोराचार्य बाबा सत्य नाथ की इस पावन साधना स्थल पर खिचड़ी पर्व से शुरू होकर 3 दिनों तक कार्यक्रम चलेगा। 15 जनवरी को खिचड़ी भोज प्रसाद महा भंडारा विधिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। अंतिम दिवस 16 जनवरी बृहद जनों की संगोष्ठी का विमोचन किया जाएगा। मकर संक्रांति के पर्व पर आयोजित अवधूत देशना पर्व में अघोर पीठ बाबा सत्य नाथ मठ पर देश के कोने कोने से श्रद्धांजलि पहुंचकर आस्था और विश्वास से अघोर आचार्य बाबा सत्य नाथ जी महाराज का पूजा-अर्चना करेंगे।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment