दियाँवा ग्राम में क्षेत्र स्तरीय खेलकूद समागम सम्पन्न - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

दियाँवा ग्राम में क्षेत्र स्तरीय खेलकूद समागम सम्पन्न

#DRS NEWS 24Live
  

जौनपुर:रिपोर्ट रामू गौतम:बरसठी नेहरू युवा केन्द्र  के द्वारा व पूर्व NYV शशांक दूबे के नेतृत्व में बरसठी विकास खण्ड के दियाँवा ग्राम में क्षेत्र स्तरीय खेलकूद समागम सम्पन्न हुआ, कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता पूर्व प्रधान सन्दीप सिंह एवं मुख्य अतिथि प्रबन्धक मुकेशचंद्र तिवारी रहे। सन्दीप सिंह ने कहाँ कि ऐसे आयोजन होने से क्षेत्र के युवाओं के प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है, मुकेश चन्द्र तिवारी ने कहा कि खेल खेल की भावना से खेलना चाहिए हार जीत तो होती रहती है। खेलकूद कार्यक्रम में बॉलीबाल में  कुल 6 टीमों ने भाग लिया जिसमे  चकनारायनपुर की टीम प्रथम स्थान पर रही,  कबड्डी में कुल 4 टीमों ने भाग लिया जिसमे प्रथम स्थान दताँव की टीम ने हासिल करने में कामयाब रही, वही लम्बी कूद में आदर्श मिश्रा प्रथम व सुंदरम द्वितीय, अर्पित कुमार तृतीय स्थान पर रहें, दौड़ में आदर्श सिंह प्रथम, सचिन प्रजापति द्वितीय एवं सन्दीप कुमार यादव तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम में विजेता टीम व प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिया गया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रधान सर्वेश शुक्ल(बाबा), प्रधान प्रमोद सिंह, पंकज मिश्र, इंद्रेश तिवारी, संजय शुक्ल, बटेश्वरनाथ दूबे, सूरज दूबे, अजय यादव BDC, पंकज मिश्र विवेक, सनद, चन्द्रमा, व अन्य लोग उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन NYV संचित तिवारी ने किया।अंत मे कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न करवाने में सहयोग के लिए प्रशांत दूबे ने आये हुए अतिथियों व प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment