प्रयागराज:रिपोर्ट आखिलेश: जसरा। घूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिल्ला मोड पुलिया के पास घटना जहां पर हर्ष शर्मा उर्फ मनु 17 वर्ष पुत्र शैलेंद्र शर्मा निवासी बलुआघाट प्रयागराज अपनी बीमार मां को दवा लेकर थाना क्षेत्र के हि तातार गंज गांव जा रहा था शाम लगभग 8:00 बजे घर बलुआघाट से वह दवा लेकर निकला था घटना कैसे घटी है किसी को मालूम नहीं सुबह लोग टहलने निकले तो देखा कि एक स्कूटी रोड पर पड़ी है वही बगल में एक युवक का शव पड़ा हुआ है सूचना पर घूरपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही थी तो युवक के जेब में मोबाइल मिला जिसमें पड़े नंबर पर फोन करने पर पता चला कि वह शव हर्ष शर्मा की है पुलिस द्वारा बताया गया कि उनका शव जसरा पुलिया के पास पड़ा हुआ है सूचना पर पास में ही तातारगंज गांव में जहां उनकी मां थी वहां से उनके मामा और नाना मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है बताया गया कि हर्ष अपने मां-बाप का एकलौता पुत्र था
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment