गाजीपुर:रिपोर्ट मोहम्मद कादिर: कोतवाली पुलिस ने सोमवार की रात हमीद सेतु रजागंज के पास से एक तस्कर को पुलिस ने धर दबोचा। उसके पास से हेरोइन के साथ ही तमंचा और कारतूस बरामद किया। दबोचे गए अभियुक्त का चालान कर दिया। मालूम हो कि पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देश में जिला पुलिस अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी क्रम में सोमवार की रात सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह पुलिसकर्मियों के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर हमीद सेतु रजागंज के पास से एक तस्कर को पुलिस टीम कोतवाल तेज बहादुर सिंह रजागंज चौकी प्रभारी भूपेन्द्र कुमार निषाद हेड कांस्टेबल रामप्रकाश हेड कांस्टेबल आशीष कुमार पटेल कांस्टेबल अरुण यादव कांस्टेबल नागेंद्र कुमार कांस्टेबल रोशन कुमार गोस्वामी द्वारा दबोच लिया गया। कोतवाल ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर भांवरकोल थाना क्षेत्र के अवथही निवासी शुभम पांडेय उर्फ गौतम है। इसके पास से 100 ग्राम हेरोइन के साथ ही 315 बोर एक तमंचा और एक कारतूस बरामद किया गया है। अभियुक्त का सम्बन्धित धाराओं में चालान कर दिया गया।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment