चौकी प्रभारी ने दी रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकार को जेल भेजने की धमकी - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

चौकी प्रभारी ने दी रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकार को जेल भेजने की धमकी

#DRS NEWS 24Live
  

जौनपुर थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत Sakermandi, चौकी प्रभारी सुनील ने स्थानीय पत्रकार को जब वह रिपोर्टिंग करने गया तो उसको रिपोर्टिंग करने से रोका वह ना मानने पर जेल भेजने की धमकी दी
मामला कुछ इस प्रकार है कि  उस मोहल्ले में कुछ लोगों के बीच विवाद हो गया जिसकी रिपोर्टिंग पत्रकार कर रहा था मौके पर उसी समय चौकी की पुलिस आ गई और जब एक पत्रकार को रिपोर्टिंग करते हुए देखा तो उसको रिपोर्टिंग करने से मना किया ना मानने पर उसे चौकी प्रभारी सुनील ने उसको शब्दों से नवाजा वह न मानने पर जेल भेजने की धमकी दी
जबकि उनके साथ रहने वाले  ने बताया यह स्थानीय पत्रकार है उसके बाद ही या नहीं माने उसको पूरे मोहल्ले के सामने बेइज्जत किया वह गाली गलौज देते हुए जेल भेजने की धमकी दी
पत्रकार को अंदेशा है कि यह एसआई जो चौकी पर तैनात है कभी भी पत्रकार को अपनी ईमानदारी से काम नहीं करने देगा यदि उसने ऐसा किया तो उसको कहीं ना कहीं किसी न किसी केस
में फंसा देगा यदि ऐसा हुआ तो इसकी पूरी जिम्मेदारी चौकी प्रभारी एसआई सुनील की ही होगी
अंत में समस्त पत्रकार बंधुओं से जुड़े उन से निवेदन है कि क्या हम लोग ऐसे असहाय हो गए हैं कि हम कहीं रिपोर्टिंग में नहीं कर सकते हैं एक एसआई हम पत्रकार बंधुओं को रिपोर्टिंग करने के बाद में जेल भेजने की धमकी देता है यदि ऐसा है तो क्यों न पत्रकारिता ।ही छोड़ दिया जाए क्या संबंधित अधिकारी हमारी बातों को संज्ञान में लेंगे ऐसे एसआई के खिलाफ कोई एक्शन लेंगे

No comments:

Post a Comment