गाजीपुर: रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:एमएच इंटर कॉलेज में स्वामी विवेकानंद की जयंती हर्षोल्लास के साथ 12 जनवरी 2023 को मनाई गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री डॉ संगीता बलवंत ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान परिवेश में युवाओं को स्वामी विवेकानंद के सिद्धांतों और उनके संदेशों पर अमल करना चाहिए उन्होंने उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त ना हो जाए का नारा बुलंद किया जिस पर चलकर नए भारत का निर्माण किया जा सकता है पीजी कॉलेज के प्रोफेसर प्रशांत सिंह ने स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि देते हुए बताया अध्यात्म और विज्ञान का समन्वयही विश्व के सभी समस्याओं का हल है स्वामी जी की यह बात विश्व पटल पर रखकर ही भारत तरक्की के रास्ते पर जा सकता है विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद खालिद अमीर ने राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर नरेंद्रनाथ दत्त उर्फ स्वामी विवेकानंद के जीवन और कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला उन्होंने उपस्थित छात्र छात्राओं को स्वामी जी का यह कथन याद ।दिलाया जितना बड़ा संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी इस अवसर पर समाजसेवी विपुल एवं उनके साथियों के सहयोग के प्रति प्रधानाचार्य ने आभार व्यक्त किया
कार्यक्रम की समाप्ति के बाद पर्यावरण प्रेमी और भारत स्वच्छता मिशन के लिए समर्पित संजय दुबे द्वारा मुख्य अतिथि को एक पौधा प्रदान किया जिसको विद्यालय परिसर में लगाया गया।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment