पीएम आवास के नाम पर रिश्वत मांगना पड़ा महंगा दर्ज हुआ मुकदमा - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

पीएम आवास के नाम पर रिश्वत मांगना पड़ा महंगा दर्ज हुआ मुकदमा

#DRS NEWS 24Live
सुल्तानपुर:रिपोर्ट संजय मौर्य: जनपद में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास दिलाने के नाम पर रिश्वत मांगने का मामला थम नहीं रहा है। इस कड़ी में एक आडियो वायरल हुआ। जिसमें विभाग में चर्चा का विषय बना है। मामले को संज्ञान लेकर ग्राम विकास अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने एक व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। मामला कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत पहाड़पुर से जुड़ा है। यहां श्रीरामपुर के ग्राम विकास अधिकारी सुरेंद्र बहादुर विश्वकर्मा ने कोतवाली कादीपुर में तहरीर दिया है जिसमें आरोप है। कि संदीप गौतम का नाम  का व्यक्ति ब्लॉक  में आए दिन आता है। और और लोगों के आवास की सूची देख लेता है। जिन लोगों का आवास में नाम होता है। उनके यहां पहुंचकर आवास दिलाने के नाम पर ईश्वर मांगता है। लेकिन आरोपी के खिलाफ साक्ष्य नहीं मिलने के कारण कार्रवाई नहीं हो पा रही थी। इसी क्रम में आरोपी संदीप गौतम ने पहाड़पुर श्रीराम पुर निवासी अमरेंद्र गिरी का नाम की सूची  देखा। और वह आवास दिलाने के नाम पर उससे लगभग 10000 रुपए मांगने लगा। जिसका ऑडियो रिकॉर्ड कर लिया गया। और ऑडियो को संज्ञान में लेते हुए विकास खंड अधिकारी  ने बताया कि मामले को तत्काल संज्ञान में लिए गया। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में किसी भी प्रकार का कोई  रुपया पैसा नहीं लग रहा है। उन्होंने बताया कि योजना में किसी प्रकार की सिफारिश गुजारिश नहीं होती। जो पात्र व्यक्ति है और सिस्टम में है उसी के आधार पर आवास का चयन और होता है। कोई रिश्वत मांगता है तो ऐसे व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
  डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment