सुल्तानपुर:रिपोर्ट संजय मौर्य: जनपद के तहसील कादीपुर पुलिस टीम द्वारा चार अभियुक्त को किया गिरफ्तार जिनके पास से 18 गोवंश एक अदद ट्रक एक अदद शिफ्ट डिजायर कार व एक अदद तमंचा 315 बोर वा एक अधत जिंदा कारतूस व 18 अदद रस्सी 2अदद मोबाइल बरामद हुए। थाना कादीपुर में अपराध संख्या 20 बटा 2023 धारा 3 बटा 5 बटा 8 गोवंश निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम व मुकदमा अपराध संख्या 21 बटा 23 धारा 3बटा 25 एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त गण की पहचान महमूद पुत्र मकबूल निवासी महारूबपुर थाना कोखराज जनपद कौशांबी उम्र लगभग 35 वर्ष दूसरा अभियुक्त गण आजाद पुत्र हामिद निवासी बड़ी धनी मजरे मूरतगंज थाना कोच राज जिला कौशांबी उम्र लगभग 29 वर्ष तथा तीसरा अभियुक्त गण शाह मोहम्मद पुत्र मोहम्मद रहीम निवासी पटेला थाना खुटहन जनपद जौनपुर लगभग 54 वर्ष तथा चौथा अभियुक्त मेराज उर्फ गोगी पुत्र वहाब निवासी बारनपुर थाना सरपताहा जनपद जौनपुर उम्र लगभग 25 वर्ष के रूप में हुई गिरफ्तारी करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह उप निरीक्षक संजय कुमार यादव उप निरीक्षक विजय सिंह हेड कांस्टेबल अयूब खान हेड कांस्टेबल राज बहादुर पटेल कांस्टेबल संदीप कुमार गौड़ कांस्टेबल रितेश कटियार तथा कांस्टेबल संजय रावत के सहयोग से किया गया।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment