आजमगढ़ :रिपोर्ट अनिल यादव :फूलपुर पवई विकास खंड पवई के अंतर्गत आने वाला कोहडा इब्राहिमपुर दोनों ग्राम सभा है जोकि इस समय दोनों ग्राम सभाओं में इस कदर ग्राम सभा के विकास को लेकर कार्य को किया जा रहा है जैसे नगर पालिका में काम हुआ करता है उसी तरीके से इन दोनों ग्राम सभाओं में इस समय काम तेजी पर चल रहा है दोनों ग्राम सभा के प्रधान मनोज कुमार यादव और अब्सार अहमद इस दोनों ग्राम सभाओं के प्रधान इतनी तेजी से काम करा रहे हैं कि इसका कोई जवाब नहीं है ग्राम सभा का प्रधान यदि हो तो इन्हीं दोनों प्रधान के जैसा हो ऐसा गांव के लोगों ने बताया कि हमारे ग्राम सभाओं में आज तक जहां से हम लोग बारिश के मौसम में पानी के अंदर से होकर जाना पड़ता था वहां पर मनोज यादव ने आने जाने का रास्ता बना दिया हम लोग गांव वाले भविष्य में ऐसा ही प्रधान की अपेक्षा करते हैं और उम्मीद करते हैं गांव के लोगों में काफी खुशी का माहौल देखने को मिला गांव वालों ने बताया कि ऐसा प्रधान ना तो इब्राहिमपुर ग्राम सभा में हुआ था ना तो हमारी समझ से होगा गांव की कुछ महिलाओं ने भी प्रधान की सराहना करते हुए कहां हम लोगों ने ऐसा सोचा नहीं था कि इस रास्ते को इस तरीके से बना दिया जाएगा कि हम लोग भी कीचड़ से बाहर निकल जाएंगे लेकिन आज जो कार्य ग्राम सभा के प्रधान द्वारा किया गया है ग्रामसभा इब्राहिमपुर में उससे हम महिलाएं काफी संतुष्ट हैं और अच्छा कहते हैं यहीं पर ग्राम सभा कोहड़ा की बात करें तो कोहड़ा ग्राम सभा के प्रधान कम नहीं है जब मीडिया के लोगों ने ग्राम सभा के लोगों से बात किया तो गांव के लोगों ने बताया कि इसके पहले भी हम लोग काफी काम की उम्मीद को लेकर ग्राम सभा का विकास करने की उम्मीद को लेकर सोच रहे थे लेकिन ग्राम सभा प्रधान द्वारा जो कार्य कराया जा रहा है उससे हम ग्राम सभा वासी सभी लोग संतुष्ट हैं और संतुष्ट रहेंगे
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment