जौनपुर:रिपोर्ट डा संजय गौतम: महराजगंज क्षेत्र के सहोदरपुर ग्राम में जनहित सोसाइटी द्वारा 700 जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किया गया आयोजन करता श्याम राज सिंह ने कंबल के अलावा लाइ चूड़ा गुड़ भी वितरित किया जनहित सोसायटी के अध्यक्ष सुनीता सिंह ने कहा समय-समय पर गरीबों की मदद हम करते रहेंगे ।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सीमा ने कहा महाराष्ट्र पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह हमेशा गरीबों की मदद करते रहे हैं
सांसद बीपी सरोज ने कहा जनहित सोसाइटी के माध्यम से गरीबों की मदद के लिए जो भी सहयोग होगा हम भी करते रहेंगे डा विकाश सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम सफल रहा
मौैके पर जिलाधिकारी मनीष वर्मा, पुलिस कप्तान अजय कुमार साहनी डॉक्टर विकास सिंह,सीडीओ सिलम तेजा,सीएमओ लक्ष्मी सिंह,श्याम राज सिंह,ग्राम प्रधान जडावती सिंह,आजाद सिंह सहित लोग रहे
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
मौैके पर जिलाधिकारी मनीष वर्मा, पुलिस कप्तान अजय कुमार साहनी डॉक्टर विकास सिंह,सीडीओ सिलम तेजा,सीएमओ लक्ष्मी सिंह,श्याम राज सिंह,ग्राम प्रधान जडावती सिंह,आजाद सिंह सहित लोग रहे
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment