स्नातक प्रत्याशी को विजयी बनाने हेतु तैयारी बैठक में उमड़ा जनसैलाब - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

स्नातक प्रत्याशी को विजयी बनाने हेतु तैयारी बैठक में उमड़ा जनसैलाब

#DRS NEWS 24Live
  

अंबेडकरनगर:रिपोर्ट दिलीप कुमार:जिले के आलापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र के राजेसुलतानपुर बाजार में समाजवादी पार्टी से गोरखपुर फैजाबाद स्नातक विधान परिषद के प्रत्याशी करुणा कान्त मौर्य  को जिताने के लिए हुई बैठक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टांडा के सपा विधायक राममूर्ति बर्मा  ने कहा कि फैजाबाद गोरखपुर से स्नातक प्रत्याशी हैं उनके नाम के सामने एक लिखकर मतदान करते हुए जिताने का कार्य करें साथी ही समाजवादी पार्टी को मजबूत करें उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी प्रत्याशी करुणा कान्त मौर्य की भारी जीत हो रही हैं  सिर्फ आप लोगों का सहयोग चाहिए  की बैठक की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद एवं क्षेत्रीय विधायक त्रिभुवन दत्त  ने कहा कि आरक्षण को खत्म करने में जुटे हुए हैं प्रदेश एवं केंद्र की सरकार उन्हें उखाड़ फेंकने की आवश्यकता है साथ ही उन्होंने कहा कि आप लोग फैजाबाद गोरखपुर स्नातक प्रत्याशी करुणा कांत मौर्य को एक लिखकर भारी मतों से जिताने का कार्य करें जिससे गरीबों और मजदूरों की मदद हो सके वहीं उन्होंने कहा कि आज गरीब किसान मजदूर नौजवान बेरोजगार सभी लोग परेशान हैं कार्यक्रम में राहुल पांडेय ने भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर अपने सैकड़ों साथियों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए कार्यक्रम का सफल संचालन नि• विधान अध्यक्ष रवींद्र यादव ने किया बैठक में नि• जिला अध्यक्ष रामसकल यादव ब्लाक प्रमुख विकास यादव जिला पंचायत सदस्य अजीत यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुन्ना सादात अंसारी नि• विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र यादव सपा नेता रामचन्द्र वर्मा रामप्यारे निषाद सुरेन्द्र नाथ वर्मा महेंद्र यादव भीम सिंह बीके सिंह बच्चूलाल सोनकर राजेंद्र प्रसाद दाढ़ी कृष्णकुमार पांडेय नसीम अहमद विनोद प्रजापति राम मौर्य राम अनुज यादव ब्लाक अध्यक्ष विनोद निषाद प्रेमसागर प्रजापति गोविंद कुमार विजय कुमार रमेश कुमार राजेंद्र प्रसाद उर्फ कल्लू वर्मा मोहम्मद हारुन अंसारी सजय शर्मा मो•मोइन एडवोकेट आशाराम त्यागी अखिलेश यादव पपलू अनिल कुमार गुरुदेव गौतम बांकेलाल गौतम कृष्णकुमार यादव गंगा शकर शाहू रामकेवल यादव प्रमोद पांडेय देवनाथ यादव रणविजय यादव विजेन्द्र वर्मा शैलेन्द्र कन्नौजिया हरिशंकर यादव विमला सोनकर तारा कन्नौजिया आशा देवी सहित बड़ी संख्या लोग मौजूद रहे
  डीआरएस  न्यूज़  नेटवर्क

No comments:

Post a Comment