शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर द्वारा दिए गए बयान बेहद निंदनीय और घोर आपत्तिजनक - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर द्वारा दिए गए बयान बेहद निंदनीय और घोर आपत्तिजनक

#DRS NEWS 24Live
  


अंबेडकर नगर:रिपोर्ट मोहम्मद अतीक:भारतीय जनता पार्टी सभी धर्मों जातियों संप्रदायों और उनके धर्म ग्रंथों को सम्मान और श्रद्धा की दृष्टि से देखती है हिंदू मुस्लिम सिक्ख ईसाई जैन धर्म और उनके ईश और धर्म ग्रंथों का मान सम्मान भाजपा के लोग हमेशा से करते आए हैं
           उपरोक्त विचार भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय ने जारी विज्ञप्ति में व्यक्त किया है उन्होंने कहा है कि विहार प्रांत के शिक्षा मंत्री चंद्र शेखर द्वारा जिस प्रकार से हिंदू आस्था के प्रतीक प्रभु श्री राम चंद्र जी की महान चरित्र के विषय में वर्णित संत गोस्वामी तुलसी दास जी द्वारा लिखित श्री राम चरित मानस के विषय में घृणित बयान दिया गया है वह बेहद निंदनीय और घोर आपत्ति जनक है जिसकी निंदा और विरोध एक स्वर से सभी को करना चाहिए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय ने राजद कोटे से विहार सरकार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को मानसिक विकृति के व्यक्ति की संज्ञा देते हुए उनके तत्काल त्याग पत्र की मांग किया है उन्होंने कहा कि इस प्रकार का घृणित और निंदनीय बयान दिया जाना कहीं न कहीं विहार की नितीश कुमार के नेतृत्व में चल रही जदयू और राजद की सरकार के हिंदू विरोधी मानसिकता को दर्शाता है ऐसी सरकार को भी एक पल शासन में रहने का कोई औचित्य और अधिकार नहीं है उन्होंने कहा कि विहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर द्वारा इस प्रकार की बयान दिया जाना विहार की शिक्षा व्यवस्था पर उसके सरकार की कार्यों पर प्रश्न चिन्ह के साथ ही सरकार को कलंकित करने वाला कृत्य  है  
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment