अंबेडकरनगर:रिपोर्ट मोहम्मद अतीक: जिले के थाना जहांगीरगंज अंतर्गत व्यापारियों की एक बैठक जहांगीरगंज थाना में संपन्न हुईं थानाध्यक्ष विजय तिवारी के दिशा निर्देशन में जहांगीरगंज व्यापारियों से निम्न बिंदुओं पर वार्ता हुई सबसे पहले थानाध्यक्ष ने व्यापारियों से अनुरोध किया कि आप सभी सम्मानित व्यापारी अपने अपने दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगवाए जिसका रुख सड़क की तरफ हो लेकिन कैमरा पूरी रात चालू होना चाहिए व्यापारियों ने राजेसुलतानपुर रोड पर व बावली चौक पर थानाध्यक्ष को सीसीटीवी कैमरा लगवाने का आश्वासन दिया बाजार में गस्त बढ़ाने पर व्यापारियों ने थानाध्यक्ष मांग की यस आई बी पी मिश्रा ने कहा कि मकान मालिक जहांगीरगंज बाजार में किराए पर कमरा लेकर रहने वाले जितने किराएदार हैं वह लोग जहांगीरगंज थाने में आधार कार्ड जमा कर दें इस मौके पर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष डॉ मोहम्मद अनवर महामंत्री भगवती जयसवाल मेमारे मिल्लत इंतजा मियां कमेटी के संरक्षक नूरुजमा बरकाती राजकुमार सेठ रमेश चंद्र गुप्ता शशिकान्त उर्फ़ मिन्की दूबे शिवम् गुप्ता कुंदन सोनी ज्ञानचंद सोनी मनोज सोनी बुद्धेश मणि पांडे दिलीप साहू जय शंकर सोनी सौरभ सोनी आदि लोग मौजूद रहे
#DRS NEWS 24Live
No comments:
Post a Comment