जौनपुर चन्दवक.उत्तर प्रदेश के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा श्री रामचरितमानस जैसे पवित्र ग्रंथ पर आपत्तिजनक एवं अमर्यादित टिप्पणी को लेकर हिंदू युवा वाहिनी एवं क्षेत्र के अन्य हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने चंदवक बाजार स्थित गांधी पार्क में विरोध प्रदर्शन किया। हिंदू युवा वाहिनी डोभी के निवर्तमान उनके ब्लॉक मीडिया प्रभारी संदीप प्रजापति ने कहा कि नेता द्वारा रामचरितमानस पर अभद्र टिप्पणी करके समाज में घृणा पैदा करने एवं धार्मिक उन्माद फैलाने के साथ हिंदू धर्म के लोगों की भावनाएं आहत करने का काम किया है। इस तरह का बयान देश में अराजकता का माहौल पैदा करेगा जिस पर ठोस और प्रभावी कार्यवाही होनी चाहिए। संदीप जी ने मीडिया से कहा कि भगवान राम का चरित्र प्रमाण करता है कि उन्होंने समाज में हमेशा सद्भावना का संदेश देते हुए शबरी के झूठे बेर खाए और वंचित समाज को साथ लेकर कार्य करते थे जो प्रेरणादायक है।संजय गुप्ता, अभिषेक जायसवाल एवं लुटावन निषाद जी ने भी अपने वक्तव्य के माध्यम से उनके टिप्पणी का घोर विरोध करते हुए उनके ऊपर प्रभावी कार्यवाही की मांग की। मौके पर ब्रह्मदेव सिंह,अरविंद सेठ,राजीव यादव,मोहित, अभिनव सिंह के साथ काफी लोग रहे।
रिपोर्ट आनन्द कुमार के साथ गोविन्द कुमार
रिपोर्ट आनन्द कुमार के साथ गोविन्द कुमार
No comments:
Post a Comment