जौनपुर :रिपोर्ट रामू गौतम:बदलापुर के सरायगोबरधन गांव के निवासी विजय कुमार गौतम की हत्या जौनपुर में हुई है वह अपने परिवार के भरण पोषण के लिए जौनपुर में मजदूर राजगीर का कार्य करता था वहां पर रुक कर मकान का कार्य करता था मकान पूरा तैयार हो चुका था वह पलस्तर का कार्य कर रहा था प्राथना पत्र में लिखा गया है कि पैसा काफी बाकी था उसके साथ और मजदूर कर रहेथे रात्रि में उसकी हत्या हो गई हत्या का कुछ पता नहीं चल सका है पुलिस मौके पर पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था पोस्टमार्टम के बाद शाम को लाश घर पहुंची उसके बाद लोगों ने लाश को लेकर इलाहाबाद शाहगंज मार्ग को जाम कर दिया है मुकदमा दर्ज न होने से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणो ने मार्ग को जाम किया है सरायगोबरधन गांव का मामला है
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
No comments:
Post a Comment