वर्चुअल लोकार्पण लाईव टेलीकास्ट स्क्रीन के माध्यम से दिखाया गया डीएम व सपना सिंह रही मौजूद - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

वर्चुअल लोकार्पण लाईव टेलीकास्ट स्क्रीन के माध्यम से दिखाया गया डीएम व सपना सिंह रही मौजूद

#DRS NEWS 24Live
  


गाजीपुर: रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:जलमार्ग परियोजना के तहत अर्थगंगा की संकल्पना पर उत्तर प्रदेश में जल मार्ग संख्या 1 गंगा नदी के तटों पर 15 स्थानों पर वाराणसी से लेकर बलिया तक आधुनिक सामुदायिक जेट्टियों का निर्माण किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को तहसील सैदपुर अंतर्गत भोलेनाथ महादेवा घाट एवं तहसील जमानिया अंतर्गत बलुआघाट पर एक-एक जेट्टियों का लोकार्पण 13 जनवरी को प्रधानमंत्री द्वारा लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से संत रविदास घाट वाराणसी से किया गया। इस अवसर पर सैदपुर के बूढ़ेनाथ महादेवा घाट पर प्रधानमंत्री का वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट स्क्रीन के माध्यम से दिखाया गया। इन समुदायिक जेट्टियो पर नाव के ठहराव एवं यात्रियों के उतरने चढ़ने के हेतु उचित व्यवस्था तथा तट पर आने वाले यात्रियों के ठहराव एवं विश्राम हेतु एक विश्राम स्थल इत्यादि अन्य विभिन्न तरह की व्यवस्थाएं की जाएंगी। सामुदायिक जेट्टियों के माध्यम से नदी तट पर रहने वाले किसान छोटे व्यापारी उद्यमी मछुआरे एवं अन्य नागरिकों को नदी के माध्यम से आसपास के क्षेत्रों से जोड़ने एवं नदी के आर-पार परिवहन को सुगम बनाया जा सकेगा। इनके निर्माण से आसपास के क्षेत्र में लघु उद्योगिक  इकाइयों को बल मिलेगा तथा रोजगार में बढ़ोतरी होगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह उप जिलाधिकारी सैदपुर तहसील दार सैदपुर एवं जमानिया के बलवा घाट पर उपजिलाधिकारी जमानिया भरत भार्गव तहसीलदार जमानिया एवं अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment