अम्बेडकरनगर :रिपोर्ट मोहम्मद अतीक:जिले के विधान सभा क्षेत्र आलापुर के विकास खण्ड जहांगीरगंज के ग्राम सभा तेन्दुआई कलां चोरमरा में ग्राम सभा क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व सांसद एवं आलापुर के लोकप्रिय सपा विधायक त्रिभुवन दत्त ने फीता काट कर किया विधायक त्रिभुवन दत्त आयोजक साथियों द्वारा माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया विधायक त्रिभुवन दत्त ने कहा कि क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी साथियों का मैं स्वागत करता हूं खेल का जीवन में बहुत बड़ा महत्व है आप सभी नौजवानों को स्वस्थ रहना है तथा अपने जीवन की ऊंचाइयों तक पहुंचना है निश्चित तौर पर क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने का काम करना बहुत ही जरूरी है,आज कल आप लोग देख रहे हैं कि तमाम ऐसे मेधावी लोग गांव से निकल करके राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का कार्य कर रहे हैं इस प्रतियोगिता में निश्चित तौर से इस तेदुआई कला की पावन पवित्र धरती पर आप सभी लोग आकर के इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का काम किया यह बहुत ही सराहनीय कार्य है आप लोगों के जीवन में जो लक्ष्य है उसे प्राप्त करें मैं आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं और बधाई देता हूं कि भविष्य में राष्ट्रीय स्तर पर खेल में भाग लेकर क्षेत्र का नाम रौशन करें विधायक त्रिभुवन दत्त ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर कहा कि खेल को और सुविधाजनक बनाने के लिए हर संभव मदद किया जायेगा तथा खेल से समाज में आपसी भाईचारा और मजबूत होता है इस अवसर सपा नेता रामचन्द्र वर्मा नुरुल हसन सुरेन्द्रनाथ वर्मा अजय गौतम एडवोकेट राजेंद्र प्रसाद कल्लू वर्मा कृष्ण कुमार पांडेय प्रधानगण साधु यादव संजय शर्मा अजीत गौतम पूर्व प्रधानगण विनोद कुमार राजमन गौतम शिवप्रसाद आयोजक अवनीश कुमार पुष्कर दशरथ मौर्य कैप्टन आनन्द कुमार चन्दकेश गुड्डू पवन कुमार सौरभ कुमार आलोक कुमार अर्जुन यादव भानु प्रताप राजभर रामनिहाल रवीन्द्र यादव डॉ अमित शर्मा अनिल कुमार बांकेलाल गौतम रोशनलाल गौतम प्रेम प्रकाश रवि प्रसाद रामचरन गौतम विरेन्द्र कुमार उर्फ नंगा रामसहाय गौड़ अन्नू कन्नौजिया आदि मौजूद रहे
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment