गरीबों को नेकी घर द्वारा बांटा गया वस्त्र कंबल - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

गरीबों को नेकी घर द्वारा बांटा गया वस्त्र कंबल

#DRS NEWS 24Live
जौनपुर!:रिपोर्ट चंद्रजीत यादव: सुईथा कला क्षेत्र के चंपानगर गंगौली गांव में कैंप लगाकर नेकी घर टीम के सदस्यों ने गरीबों में कंबल व गर्म कपड़े वितरित किए।
    नेकी घर मुहिम के संस्थापक सर्वेश मौर्य व उपाध्यक्ष डा आर एन प्रजापति ने बताया कि उक्त गांव से जब से ठंड की शुरुआत हुई है तब से ग्रामीणों द्वारा कंबल व गर्म कपड़े के लिए बार-बार मांग की जा रही थी, जिसके तहत आज टीम ने गंगोली गांव के चंपानगर बाजार में मुख्य अतिथि वरिष्ठ ग्राम पंचायत सचिव उगेश पाठक एवम विशिष्ट अतिथि डॉ यश एम पाल जी के हाथो तमाम गरीबों में वितरित कराया गया। मुख्य अतिथियों द्वारा कहा गया कि नेकी घर मुहिम गरीब अनाथ बेसहारा वृद्ध विकलांग लोगों की उम्मीद की पहली किरण बनी हुई है क्योंकि यह मुहिम अक्सर गरीबों के बीच मदद करने पहुंचती रहती है नेकी घर मानव सेवा का अद्भुत उदाहरण पेश कर रहा है, हम सभी को नेकी घर मुहिम से जुड़कर पुण्य प्राप्त होता है अतिथियों ने कहा कि हम सभी मुहिम का सदैव साथ और सहयोग करते रहेंगे और लोगों से जुड़ने की अपील भी की क्योंकि आज यदि मानव मानव की सेवा नही कर सकता तो पशु मानव की सेवा करने नही आयेगा आप सभी मुहिम से आवश्य जुड़ें नेकी घर टीम में बब्लू यादव, आशु प्रजापति, शिवकुमार प्रधान पति गंगौली सुरेंद्र कुमार, आदेश कुमार,मिथिलेश सिंह,सदानंद वर्मा,राजेंद्र विश्वकर्मा, हरि सहाय, रामसहाय,अंबुज अग्रहरी, सुखराम, देवीलाल सेठ, डॉ अंकुर, निगम , विपिन प्रजापति, अनिरुद्ध प्रसाद, मुन्ना प्रधान ,शंकर ,शिवपूजन आदि लोगों ने सहयोग किया।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment