गाजीपुर: रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:थाना नन्दगंज के अन्तर्गत सोनौली गाँव के पास एक अज्ञात नवजात शिशु गम्भीर हालत में मिला था। जिसकों पुलिस और महिला चाईल्ड लाईन के सहयोग से महिला अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराया जा रहा था। अज्ञात नवजात शिशु को डॉक्टर सर ने ब्लड चढ़ाने का एडवाइज दिए। जिसकी सूचना महिला चाईल्ड लाईन की कर्मचारी अर्चना सिंह द्वारा कुँवर वीरेन्द्र सिंह को दी गई। कुँवर वीरेन्द्र सिंह बिना समय गवाए। ब्लड बैंक पहुँचकर अपना ब्लड दान करके नवजात शिशु को ब्लड चढ़वाया। कुँवर वीरेन्द्र सिंह ने अपना 34वां रक्तदान किया है।
भगवान नवजात शिशु को पूर्णरूप से स्वस्थ करें।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्
No comments:
Post a Comment