गाजीपुर: रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:विद्युत वितरण खंड द्वितीय शहरी क्षेत्र आमघाट में पिछले 1 हफ्ते से सर्वप्रथम होने से क्षेत्र के नाम उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने एवं डिवीजन कराने में काफी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है। सहायक अभियंता सुधीर कुमार ने बताया कि जब से सर्वर का काम क्वेश कंपनी को 1 जनवरी से दिया गया है तब से लेकर अब तक सर्वर ठप पड़ा हुआ है। जिससे आए दिन विद्युत उपभोक्ता काफी परेशान हो रहे हैं बिना बिल जमा किए वापस घर चले जा रहे हैं। इसके चलते राजस्व प्रभावित हो रहा है। विभागीय कार्य जैसे बिल वितरण जंक डाटा रेट पोर्टल परमानेंट डिस्कनेक्शन टेंपरेरी डिस्कनेक्शन समेत अन्य कार्य ठप पड़ा है। सर्वर ठप होने से आए दिन उपभोक्ताओं से बिल कार्यालय में कर्मचारियों से कहासुनी हो रही है सर्वर की गड़बड़ी से कर्मचारी से लिए बिजली बिल उपभोक्ता दोनों की परेशानियां बढ़ गई है।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment