झूंसी में जूता कारोबारी की पीट-पीटकर हत्या कमरे में शव मिलने से सनसनी - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

झूंसी में जूता कारोबारी की पीट-पीटकर हत्या कमरे में शव मिलने से सनसनी

#DRS NEWS 24Live
प्रयागराज:रिपोर्ट इंद्रसेन सिंह: झूंसी के छतनाग में तिवारी मार्केट में जूता कारोबारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई कमरे में उसका शव मिलने से सनसनी फैल गई है घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आला अधिकारी फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए मृतक अंकित अग्रवाल शहर के पानदरीबा जानसेनगंज का रहने वाला था झूंसी में उसने न्यू अग्रवाल फुटवियर नाम से जूते की दुकान खोल रखी है
पुलिस के अनुसार शहर में जाम होने की वजह से अंकित अग्रवाल पिछले 2 दिन से अपने घर नहीं जा रहा था वह अपनी दुकान पर ही रुका हुआ था 30 जनवरी की रात में अपने दोस्तों के साथ उसने दारू-मुर्गा पार्टी की थी उसी दौरान आपस में झगड़ा हुआ जिसमें मारपीट हो गई मारपीट में किसी लड़के ने इमर्सन रॉड से अंकित अग्रवाल के सिर पर वार कर दिया जिससे उसका सिर फट गया और वह वहीं गिर गया उसके सिर से खून निकलता और अचेत देख उसके दोस्त फरार हैं।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment