जौनपुर:रिपोर्ट चंद्रजीत यादव:सुइथाकला अखिल भारतीय प्रधान संघ के बैनर तले सोमवार को क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने माननीय प्रधानमंत्री को सम्बोधित अपनी सात सूत्री मांगों का एक ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी को सौंपा इसके पूर्व प्रधानों द्वारा राम प्रकाश दूबे की अध्यक्षता में एक बैठक की गई|जिसमें एक राय होते हुए नेटवर्क के अभाव के चलते मनरेगा में आनलाइन हाजिरी बन्द करने ,मनरेगा मजदूरों व राजमिश्त्रियों के मानदेय को बढ़ाने,राजवित्त व प्रशासनिक आयोग की सिफारशों को उत्तर प्रदेश में लागू करने,पंचायत सहायक,केयर टेकर और प्रधानो के मानदेय का बजट अलग से करने,मानदेय बढ़ाने और शस्त्र लाइसेंस बनवाने में बरीयता दिए जाने सम्बन्धी माँग सम्बन्धी एक ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी सर्वेश मोहन श्रीवास्तव सौंपा इस दौरान उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष राम सकल वर्मा, उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह ,महामंत्री विजय कुमार सिंह ,महामंत्री राम सकल बिंद, महामंत्री दिनेश जयसवाल ,सचिव बच्चू लाल यादव ,सचिव शेख बहादुर, कोषाध्यक्ष छोटे लाल बिंद ,कमलेश गौड़ ,मीडिया प्रभारी आनंद बिंद, संजय देनुआ ,सदस्यगण हरिश्चंद्र बिंद, संजय सिंह, रमेश बिंद, जयराज बिंद बलराम बिंद ,संतोष (पिंटू यादव), पंचम बिंद आदि लोग उपस्थित रहे
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment