जलालपुर :रिपोर्ट दिलीप कुमार:अम्बेडकरनगर ग्राम सभा की बंजर भूमि पर भू माफिया कर रहे धड़ल्ले से कब्जा=मुख्यमंत्री पोर्टल पर हुई शिकायत के बावजूद भी अवैध निर्माण रुकवाने में नाकाम हुआ तहसील प्रशासन=जलालपुर तहसील के कटका थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव रतना में स्थित गाटा संख्या 1046जो कि राजस्व अभिलेख में बंजर भूमि अंकित है जिस पर भू माफिया धड़ल्ले से कब्जा कर रहे हैं जिसमें कब्जा धारियों में शेर बहादुर आदि कब्जा किया जा रहा है जिसकी शिकायत गांव निवासी शनि सिंह ने दिसम्बर माह में मुख्य मंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई थी पीड़ित शनि सिंह ने बताया कि तत्कालीन लेखपाल वा प्रधान की मिली भगत से कब्जा हो रहा हैं एक पखवाड़ा से अधिक समय बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य प्रशासन रोकने में मददगार साबित नही हो सका सूत्रों की माने तो कटका पुलिस कार्य रोकने की बात कह कर चल गई और कुछ देर बाद कार्य फिर तेजी के साथ होने लगा देर शाम तक अवैध निर्माण कार्य नही रुक सका देखना है कि अवैध कब्जे वालो के विरुद्ध प्रशासन क्या कार्यवाही करता है मामले के बाबत तहसीलदार धर्मेंद यादव से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है लेखपाल कानूनगो से बात कर कार्य रोकवाया जाएगा
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment