मानक के अनुरूप नहीं हो रहा नाली निर्माण दोयम दर्जे की ईंटो से हो रहा निर्माण - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

मानक के अनुरूप नहीं हो रहा नाली निर्माण दोयम दर्जे की ईंटो से हो रहा निर्माण

#DRS NEWS 24Live
अम्बेडकर नगर:रिपोर्ट दिलीप कुमार:कहते है कि जबरा मारे तो रोवे भी न दे  यदि इस मुहावरे से आपको बात थोडा समझने में देरी लगे तो फिर कुछ इस तरह में आपको बताता हु कि समरथ को नही दोष गुसाई  अगर मनुष्य समर्थ है तो फिर उसकी एक करोड़ गलतियों पर भी पर्दा पड़ जाता है  और कोई बोलने वाला नही होता है  इसका जीता जागता उदहारण आपको नरियाव में हो रहे नाली निर्माण में मिल जायेगा जहा आदेशो और मानको को ताख पर रखकर नाली का निर्माण रद्दी क्वालिटी की ईंटो से हो रहा है नवसृजित नगर पंचायत जहांगीरगंज के नरियाव में इस्लाम के घर से संकट मोचन मंदिर तक कार्य चालू है जोकि पक्की नाली का निर्माण बेहद घटियां मटेरियल और पीले ईट से कराया जा रहा है ठेकेदार से इस बाबत पत्रकार द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आपको जो छापना है छापते रहिए  है हमारा कार्य इसी तरह होता है सड़क के किनारे वन रहे नाली पर किसी अधिकारी का अभी तक दृष्टि क्यों नहीं पड़ी यह सोचने वाली बात है  साथ ही यह विषय क्षेत्रीय लोगों में चर्चा का मुद्दा बना हुआ है मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी नगर पंचायतों पर खास बजट जारी करते हैं लेकिन ठेकेदार और और अधिशासी
अधिकारी की मिलीभगत से सरकार के रुपए को पलीता लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं आखिर सरकार का वादा है सबका साथ सबका विकास आखिर कैसे पूरा होगा सरकार का सपना अब देखना यह होगा कि ठेकेदार के ऊपर क्या कार्रवाई की जाती है या फिर ऐसे सरकार के रुपए को पलीता लगाने के लिए छोड़ दिया जाएगा वहां के ग्रामीणों का कहना नाली निर्माण में घटिया सामग्री लगाकर सरकार के मंसूबे पर पानी फेर रहे हैं नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी और ठेकेदार की मनमानी से ग्रामीण परेशान
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment