चंदवक :रिपोर्ट आनन्द कुमार:जौनपुर।स्थानीय थाना क्षेत्र के बजरंगनगर चौकी से कुछ ही दूर पर अमुवारे रोड पर बुधवार की शाम लगभग साढ़े 4 बजे ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई पुलिस मौके पर पहुंच ट्रैक्टर व शव को लिया कब्जे में।गौरतलब हो कि महेंद्र सिंह की अमुवार रोड पर सिंह बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है रोज की भांति खाली ट्रैक्टर लाकर दुकान पर खड़ा कर दुकान में चले गये खड़े ट्रैक्टर में से चाभी निकालना भूल गये।रोज की भांति विराज सिंह 7 वर्ष खेलते खेलते ट्रैक्टर पर चढ़ गया और गेर के साथ छेड़ छाड़ कर ट्रैक्टर में लगी चाभी को आन कर दिया ट्रैक्टर चालू होते ही आगे की तरफ तेजी से जाने लगा।ट्रैक्टर को तेजी से आगे जाता देख विराज घबरा उठा आनन फानन में ट्रैक्टर से कूदने के चक्कर में ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गया जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई ट्रैक्टर कुछ दूर जाने के बाद पलट गया।इस घटना से परिवार हड़कंप मच गया सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर व शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी।
drs न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment