अंबेडकरनगर:रिपोर्ट मोहम्मद अतीक :माधवपुर समस्त ग्राम सभा निवासी अकबरपुर अधिशासी अभियंता के कार्यालय में पहुंचकर सभी ग्रामसभा वासियों ने अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा है और ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि अभी लगभग 3 महीने पहले विद्युत कनेक्शन हुआ है और सभी का बिजली का बिल 30000 35000 40000 50,000 60,000 तक आया है उसी सिलसिले में समस्त ग्राम सभा वासी विद्युत विभाग कार्यालय अकबरपुर पहुंचकर बकाया धनराशि संशोधन करने के लिए ग्राम सभा प्रधान राजकुमार और समाजसेवी बरकत अली के साथ विद्युत बिल संशोधन करने के लिए ज्ञापन आज विद्युत विभाग में दिया गया है और समाजसेवी बरकत अली ने अधिकारियों से बात कर के हर संभव मदद करने की बात के लिए वायदा किया है सभी ग्राम सभा वासी बहुत ही गरीब परिवार के हैं और सभी लोग दुखी हैं ग्रामसभा वासी अनिल कुमार रामू शिवप्रसाद विनय प्रवेश और तमाम महिलाएं भी पहुंचकर अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है ग्राम वासियों के हित को देखते हुए उनका बिजली बिल मैं सुधार करना अति आवश्यक है जिससे समस्त ग्रामवासी सुगमता पूर्वक उचित बिल का नियमित रूप से भुगतान करते रहे तत्काल प्रभाव से उच्च अधिकारियों को इस घटना को संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से सुधार करवाने का कष्ट करें
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment