अंबेडकरनगर:रिपोर्ट दिलीप कुमार :उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्रेषित प्लान ऑफ एक्शन 2022-23 के अनुपालन में पदम नारायण मिश्र जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बेडकरनगर के निर्देशानुसार आज दिनांक 24.01.2023 को महिला कारागार अम्बेडकरनगर में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कमलेश कुमार मौर्य अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बेडकरनगर द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कोविड 19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जारी दिशा-निर्देशों के अन्तर्गत किया गया इस विधिक साक्षरता शिविर में जिला करागार अम्बेडकरनगर से गिरिजा शंकर यादव कारापाल अम्बेडकरनगर अफसार अहमद उपकारापाल अम्बेडकरनगर छोटोलाल सरोज उपकारापाल एवं अन्य द्वारा प्रतिभाग किया गया शिविर को सम्बोधित करते हुये कमलेश कुमार मौर्य अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बेडकरनगर द्वारा बताया गया कि देश में लड़कियों को आत्मनिर्भर और अहम दर्जा देना इस दिवस का उद्देश्य है समाज में बालिका को असमानताओं को मिटाने के लिये लोगों के बीच जागरूकता को बढ़ाना इस दिवस को मनाने का लक्ष्य है बालिकाओं के साथ भेद-भाव एक बड़ी समस्या रही है जो विभिन्न क्षेत्रों में दिखाई देती है जैसे शिक्षा में असमानता पोषण कानूनी अधिकार चिकित्सीय देख-रेख सुरक्षा सम्मान बाल विवाह आदि भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय बालिका विकास मिशन के रूप में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने की शुरूआत हुई बालिकाओं के विकास के महत्व के बारे में पूरे देश के लोगों के बीच ये मिशन जागरूकता को बढ़ाता है यह दूसरे सामुदायिक सदस्यों को माता-पिता के प्रभावकारी समर्थन के द्वारा निर्णय लेने की प्रक्रिया में बालिकाओं के विकास में सार्थक योगदान करें समाज में बालिकाओं के अधिकारों की जरूरत के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिये एक समान शिक्षा और मौलिक आजादी के बारे में विभिन्न राजनीतिक और सामुदायिक नेता जनता में भाषण देते हैं बालिकाओं के लिये ये बहुत जरूरी है के वे सशक्त बनें सुरक्षित और बेहतर माहौल प्राप्त करें जीवन में अपने उचित अधिकार पाने और सभी चुनौतियों का सामना करने के लिये उन्हें बहुत अच्छे से कानून सहित घरेलू हिंसा की धारा 2009 बाल-विवाह रोकथाम एक्ट 2009 दहेज रोकथाम आदि 2006 आदि से अवगत होना चाहिये
इसके अतिरिक्त उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बेडकरनगर के आदेशानुसार माह फरवरी 2023 में दिनांक 08.02.2023 से दिनांक 10.02.2023 के मध्य जनपद न्यायालय अम्बेडकरनगर में लघु आपराधिक petty Offences वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाना है सचिव द्वारा बताया गया कि उक्त विशेष लोक अदालत की सफलता हेतु जनपद न्यायालय अम्बेडकरनगर के समस्त मजिस्ट्रेट न्यायालयों द्वारा लघु आपराधिक petty Offences वादों को अधिक से अधिक संख्या में चिन्हित कर वादों को सुलह समझौता के माध्यम से निस्तारित करने का प्रयास किया जायेगा
अतः जनपद के सभी वादकारियों से अनुरोध है अपने सुलहनीय वादों का निस्तारण आगामी लघु आपराधिक petty Offences वादों हेतु आयोजित विशेष लोक अदालत में सुलह समझौता के माध्यम से नियत कर निस्तारित करवायें एवं दिनांक 08.02.2023 से दिनांक 10.02.2023 तक आयोजित विशेष लोक अदालत का लाभ उठायें
अतः जनपद के सभी वादकारियों से अनुरोध है अपने सुलहनीय वादों का निस्तारण आगामी लघु आपराधिक petty Offences वादों हेतु आयोजित विशेष लोक अदालत में सुलह समझौता के माध्यम से नियत कर निस्तारित करवायें एवं दिनांक 08.02.2023 से दिनांक 10.02.2023 तक आयोजित विशेष लोक अदालत का लाभ उठायें
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment