प्रयागराज:रिपोर्ट आखिलेश यादव:रमित शर्मा द्वारा माघ मेला-2023 के आगामी द्वितीय स्नान पर्व मकर संक्रान्ति के अवसर पर देश के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं स्नानार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था व पुलिस प्रबंध मेला प्रांगण में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्रद्धालुओं स्नानार्थियों के आवागमन हेतु निर्मित पीपा-पुल व अन्य दूसरे मार्गों व मार्गों पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों विक्रेताओं से पूछतांछ कर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा सभी से उत्तम व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपील की गयी। इसी क्रम में संगम नोज पर पहुंचकर निर्माणाधीन घाटों का भी निरीक्षण किया गया एवं निर्माणाधीन कार्य को अति शीघ्र पूर्ण करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया व स्नान घाटों पर जल में लगाई जाने वाली डीप वाटर बैरिकेडिंग का निरीक्षण किया गया। उक्त निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माघ मेला डॉ0 राजीव नारायण मिश्र अपर पुलिस अधीक्षक संगम देवेन्द्र भूषण थाना प्रभारी संगम नागेन्द्र कुमार नागर थानाध्यक्ष जल पुलिस कड़ेदीन बिंद व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment