जौनपुर:रिपोर्ट डॉ संजय गौतम: तेजी बाजार थाना क्षेत्र के गौरा कला गांव में बिना किसी अनुमति के चार पेड़ काट कर उठा ले गये ऐसे में पिपरी निवासी अखिलेश नारायण सिंह ने तेजी बाजार थाने में तहरीर देकर भारतीय वन अधिनियम 4 व10 धाराओं में एक पर मुकदमा दर्ज किया तेजी बाजार थाना क्षेत्र के अखिलेश नारायण सिंह निवासी पिपरी ने थाने में लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया कि हमारे आराजी नंबर की जमीन में हरा शीशम का पेड़ था जिसमें गौरा कला गांव के राहुल सरोज बिना किसी अनुमति के 4 पेड़ काट कर उठा ले गए जानकारी होने पर तेजी बाजार थाने में सूचित किया वही पुलिस मामले को संज्ञान में लेते हुए वन अधिनियम के संबंधित धाराओं में गौरा कला निवासी राहुल सरोज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment