न्यायालय के आदेश का उलंघन करते हुए सरकारी नाले को किया जा रहा कब्जा - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

न्यायालय के आदेश का उलंघन करते हुए सरकारी नाले को किया जा रहा कब्जा

#DRS NEWS 24Live
जौनपुर:रिपोर्ट अरुण यादव: खुटहन थाना क्षेत्र के ग्रामसभा पिलकिछा खुटहन का मामला प्रकाश में आया है जहाँ उच्च न्यायालय के आदेश का उलंघन करते हुए सरकारी नाले को कब्जा किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जौनपुर जिले के तहसील शाहगंज क्षेत्र के पिलकिछा का है जो खुटहन बाजार से प्रयागराज रोड पर लगभग 100 मीटर की दूरी पर स्थित पेट्रोल पंप के सामने जमीन का है। जहाँ सरकारी नाली की जमीन को कब्जा किया जा रहा है। कैराडीह खुटहन निवासी इंद्रपाल यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि जमीन की खरीद बिक्री करने वाले लोगों के द्वारा सरकारी नाली के बगल की जमीन को शमा परवीन पत्नी अब्दुल जैश अहमद निवासी ग्राम चितारा आजमगढ़ को बैनामा कर दिया है। जिसके बाद शमा परवीन के परिजनों के द्वारा आज सुबह करीब 9 बजे अपने बैनामें की जमीन के साथ-साथ बगल में स्थित सरकारी नाली पर भी जबरन निर्माण कार्य शुरू कर दिए थे। इंद्रपाल यादव ने बताया कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा एक स्थगन आदेश भी जारी किया गया है क्योंकि पिलकिछा ग्राम सभा चकबंदी में है आदेश है कि बिना परमिशन कोई भी निर्माण कार्य नहीं किया जाएगा बावजूद न्यायालय के आदेश के बाद भी उपरोक्त लोग निर्माण कार्य करा रहे हैं जिसे रोकने के लिए व कब्जा करने से मना किया गया तो उक्त लोग उग्र हो गए जिसके बाद खुटहन थाने में निर्माण कार्य रोकने के लिए तहरीर दी गई इसके साथ ही राजस्व विभाग संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को भी सूचना दी गई है। पुलिस ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment