मेला पुलिस ने असमर्थ महिला को गंगा स्नान कराया - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

मेला पुलिस ने असमर्थ महिला को गंगा स्नान कराया

#DRS NEWS 24Live
प्रयागराज :रिपोर्ट इंद्रसेन सिंह:संगम नगरी में मुख्य स्नान पर्व हो या सामान्य दिन यहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नानार्थी आते है और मां गंगा के दरबार में आस्था की डुबकी लगाते हैं प्रयागराज माघ मेला 2023 में स्नानार्थियो श्रद्धालुओ के सुरक्षित स्नान संपन्न कराने हेतु सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में समुचित पुलिस प्रबंध किए गए हैं एवं मेला पुलिस स्नानार्थियो के साथ मानवीय व्यवहार व अपना कर्तव्य निभाने के लिए निरंतर सतर्क सक्रिय रहती हैं
माघ मेला क्षेत्र में संगम तट पर अपने परिवार के साथ गंगा स्नान करने की मंशा लेकर आई उक्त महिला जो चलने में असमर्थ हैं मां गंगा का दर्शन करके अपने मन को सन्तुष्ट कर रही थी किंतु ड्यूटी पर तैनात महिला सिपाहियों को देखकर गंगा स्नान करने की मंशा फिर जाग उठी और अपने मन की बात महिला सिपाहियों से बताया महिला की बात को संज्ञान में लेकर महिला थाना प्रभारी प्रज्ञा सिंह ने दो महिला सिपाहियों के साथ मिलकर चलने में असमर्थ महिला को गंगा स्नान कराया गया और महिला के गंगा स्नान करने की मंशा को परिपूर्ण किया गया संगम में उपस्थित जनमानस व महिला के परिजनो के द्वारा महिला पुलिस के जवानों के कार्य की प्रशंसा की गई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव नारायण मिश्र IPS के द्वारा महिला थाना प्रभारी व महिला पुलिस के जवानों के मानवीय कार्य की प्रशंसा की गई और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment