वाराणसी को हराकर के घनश्यामपुर फाइनल में पहुंचीं - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

वाराणसी को हराकर के घनश्यामपुर फाइनल में पहुंचीं

#DRS NEWS 24Live
जौनपुर :रिपोर्ट रामू गौतम: बक्शा  श्री  यादवेश  इंटर कॉलेज  के मैदान पर चल रहे राज्य स्तरीय श्री यादवेश क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल मैच में घनश्यामपुर की टीम ने वाराणसी को आठ विकेट से पराजित करके फाइनल में जगह बना लिया। रविवार को घनश्यामपुर और चंडीगढ़ के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। शुक्रवार को वाराणसी की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए। जिसमें शिवमणि व आकाश ने 35- 35 रन का सवार्धिक योगदान दिया। दिव्य प्रकाश ने 4 ओवर में 16 रन देकर दो विकेट लिए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी घनश्यामपुर की टीम ने 17 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। भास्कर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 98 रन की शानदार पारी खेली। मैच के अंपायर मोहम्मद अनीस और मनीष यादव रहे। कमेंट्री दीपक यादव और मंगल यादव तथा स्कोरर शार्दुल रहे। मुख्य अतिथि उपनिरीक्षक महेश कुमार सिंह ने मैन ऑफ द मैच रहे भास्कर को पुरस्कार दिया। मैच फाइनल का मुकाबला मकर संक्रांति के दिन 15 जनवरी को चंडीगढ़ और घनश्यामपुर के बीच सुबह 8 बजे से खेला जाएगा
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment