पाटीदारों द्वारा जमीन हड़पने पर पीड़ित ने लगाई शासन प्रशासन से गुहार
आजमगढ़ :रिपोर्ट उमेश कुमार:फूलपुर तहसील थाना दीदारगंज ग्रामसभा पल्थी मैं राम जी पुत्र राम कदम पाटीदारों द्वारा जमीन कब्जा कर प्लाटिंग कर बेचने का मामला सामने आया पीड़िता ने शासन-प्रशास से लगाई गुहार पीड़िता का कहना है कि मेरे भुमधरी जमीन पर मेरे पाटीदार अजय विजय कैलाश पुत्र हरिप्रसाद वाह सुमंत आदि पुत्र गण रामधनी जबरदस्ती कब्जा करके प्लाटिंग करके भेज रहे हैं लेखपाल व कानूनगो मौके पर जाकर विपक्षी गढ़ के प्रस्ताव में जाकर गलत नापी करते हैं तथा मेरी घर रोही की जमीन को भी हड़प लिया है पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है कहां की शासन-प्रशासन से मैं निवेदन करता हूं कि मुझे मेरा हक दिलाएं और दोषियों पर कार्रवाई की जाए
आजमगढ़ :रिपोर्ट उमेश कुमार:फूलपुर तहसील थाना दीदारगंज ग्रामसभा पल्थी मैं राम जी पुत्र राम कदम पाटीदारों द्वारा जमीन कब्जा कर प्लाटिंग कर बेचने का मामला सामने आया पीड़िता ने शासन-प्रशास से लगाई गुहार पीड़िता का कहना है कि मेरे भुमधरी जमीन पर मेरे पाटीदार अजय विजय कैलाश पुत्र हरिप्रसाद वाह सुमंत आदि पुत्र गण रामधनी जबरदस्ती कब्जा करके प्लाटिंग करके भेज रहे हैं लेखपाल व कानूनगो मौके पर जाकर विपक्षी गढ़ के प्रस्ताव में जाकर गलत नापी करते हैं तथा मेरी घर रोही की जमीन को भी हड़प लिया है पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है कहां की शासन-प्रशासन से मैं निवेदन करता हूं कि मुझे मेरा हक दिलाएं और दोषियों पर कार्रवाई की जाए
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment