जौनपुर :रिपोर्ट मनोज तिवारी:शाहगंज में भारतीय खाद्य निगम के गोदाम पर सीबीआई की टीम ने छापेमारी की थी। गुरुवार को यह छापेमारी की गई थी। टीम अपने साथ 6 लोगों को लेकर लखनऊ लौट गई। हिरासत में एक कर्मचारी की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उसका चेकअप कराया गया। टीम अपने साथ रिकॉर्ड और कागजात भी ले गई है।
अवैध वसूली की शिकायत पर छापेमारी एफसीआई में लेवी के चावल की सप्लाई में गुणवत्ता को लेकर मिलरों से धन उगाही की शिकायत पर लखनऊ सीबीआई टीम के इंस्पेक्टर आशीष कुमार सिंह व अभिज्ञान प्रताप राव के नेतृत्व में गुरुवार को ताखा पश्चिम चिरैया मोड़ स्थित एफसीआई गोदाम पर छापेमारी की थी । टीम को मौके से नकदी बरामद हुई और तीन कर्मचारियों सहित छह लोगों को हिरासत में लिया गया । टीम ने कार्यालय में मौजूद कागजात व रिकॉर्ड भी खंगाले गोदाम पर पसरा सन्नाटा छापेमारी के दूसरे दिन शुक्रवार को हिरासत में लिए गए सभी लोगों को अपने साथ लेकर टीम लखनऊ लौट गई । हिरासत में लिए गए एफसीआई के कर्मचारी टेक्निकल असिस्टेंट सुजीत कुमार मौर्या की तबीयत बिगड़ने पर उपचार के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया । जहां से चिकित्सकीय परीक्षण के उपरांत उसको भी टीम अपने साथ लेकर गई । सीबीआई के छापे के बाद अब गोदाम पर सन्नाटा पसरा है। ऑफिस में ताला बंद है।
डीआरएस न्यूज नेटवर्
डीआरएस न्यूज नेटवर्
No comments:
Post a Comment