पत्रकार विनय विश्वकर्मा बीसी यार ग्लोबल आईकॉनिक अवार्ड दिल्ली में होंगे सम्मानित - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

पत्रकार विनय विश्वकर्मा बीसी यार ग्लोबल आईकॉनिक अवार्ड दिल्ली में होंगे सम्मानित

#DRS NEWS 24Live
प्रयागराज संगम नगरी के हमेशा की तरह इस बार भी 11वें बीसीआर ग्लोबल आइकोनिक अवार्ड  से देश के विशिष्ट लोगों को सम्मानित किया जायेगा।
बीसीआर यानि बॉलीवुड सिने रिपोर्टर द्वारा 11वें बीसीआर ग्लोबल आइकोनिक अवार्ड  का आयोजन दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित मुक्तधारा ऑडिटोरियम में 24 फरवरी को होगा।
इस कार्यक्रम के आयोजक फिल्म निर्माता निर्देशक व संपादक प्रकाशक अजय शास्त्री व बलदेव सिंह बेदी फिल्म निर्माता-डिस्ट्रीब्यूटर हैं।
कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ़ हॉनर से विपिन गुप्ता फाउंडर नेशनल एक्सप्रेस प्रकाशन समूह व राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय मतदाता संगठन बॉलीवुड सेलिब्रिटी गेस्ट में पंजाबी गायक शंकर साहनी फिल्म अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी मॉडल स्वाति ठाकुर फिल्म प्रोडूसर अरविन्द सिंह राठौर सम्मानित होंगे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से एंटरटेनमेंट श्रेणी में अभिनेत्री सिद्धि सोनी अभिनेता देव गौर गायक सिकंदर राजा हसन गायक रूबल कौर पंजाबी सिंगर गुलाब भाई गुजराती अभिनेता विश्व प्रसिद्ध जादूगर अमर सिंह रिदम चाइल्ड आर्टिस्ट व अंजलि शास्त्री चाइल्ड आर्टिस्ट व सोशल एक्टिविस्ट श्रेणी में आर एस तुषीर रीना गुप्ता एजुकेशन श्रेणी में बीएस तोमर फैशन श्रेणी में रचना शर्मा हैल्थकेयर श्रेणी में एमसी शर्मा डॉ सलोनी सिन्हा असाधारण प्रतिभा में कृष गुप्ता व समाज सेवा व पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े सतबीर पांचाल  और विनय विश्वकर्मा आदि को सम्मानित किया जायेगा।
डीआरएफ न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment