ट्यूबेल के गड्ढे में फिसल गिरने से बालक की मौत
कौशाम्बी करारी थाना क्षेत्र के पिपरकुंडी गांव में ट्यूबवेल के गड्ढे में फिसल कर गिर जाने से एक बालक की मौत हो गई है मामले की सूचना परिजनों ने पुलिस को दिया है।जानकारी के मुताबिक शिव नारायण पुत्र तीरथ लाल मौर्या निवासी पिपरकुंडी थाना करारी का लड़का राज उम्र करीब 7 वर्ष घर के सामने ट्यूबेल के गड्ढे में फिसल कर गिर जाने के कारण डूब गया जिससे उसकी मृत्यु मौके पर हो गई है थानाध्यक्ष करारी ने बताया कि सूचना को दर्ज कर पुलिस अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही कर रही है।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
कौशाम्बी करारी थाना क्षेत्र के पिपरकुंडी गांव में ट्यूबवेल के गड्ढे में फिसल कर गिर जाने से एक बालक की मौत हो गई है मामले की सूचना परिजनों ने पुलिस को दिया है।जानकारी के मुताबिक शिव नारायण पुत्र तीरथ लाल मौर्या निवासी पिपरकुंडी थाना करारी का लड़का राज उम्र करीब 7 वर्ष घर के सामने ट्यूबेल के गड्ढे में फिसल कर गिर जाने के कारण डूब गया जिससे उसकी मृत्यु मौके पर हो गई है थानाध्यक्ष करारी ने बताया कि सूचना को दर्ज कर पुलिस अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही कर रही है।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
No comments:
Post a Comment