दशरथ मांझी को भारत रत्न दिलाने हेतु निकाली जा रही पदयात्रा - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

दशरथ मांझी को भारत रत्न दिलाने हेतु निकाली जा रही पदयात्रा

#DRS NEWS 24Live
  

जौनपुर :रिपोर्ट डॉ संजय गौतम:बदलापुर तहसील क्षेत्र के देश  में भारत के माउंटेन मैन के नाम से पहचान बनाने वाले दशरथ मांझी तो अब इस दुनिया में नही रहे। लेकिन उनके कार्य, और उनकी यादें लोगो के दिलो में आज भी बसी रहती है। उन्होंने ने एक विशाल पर्वत को तोड़कर अकेले ही गांव वालो के लिए आने जाने के लिए रास्ता बना दिया था। आज उन्ही को भारत रत्न दिलाने की मांग करते हुए, उन्ही के परिवार और गांव के लोग बिहार से दिल्ली तक पैदल यात्रा पर निकल पड़े हैं। अब देखना ये है कि क्या माउंटेन मैन के नाम से पहचान बनाने वाले को भारत रत्न भारत सरकार द्वारा दिया जाएगा या नही। लेकिन लोगो ने ठाना है कि दशरथ मांझी को भारत रत्न दिलाकर ही शान्त बैठूंगा। पैदल यात्रा जौनपुर से होते हुए बदलापुर तक पहुंच है। जहां ननका मांझी , सतेंद्र मांझी, सूरज भगत, आदि लोग बिहार से चलकर आए हैं। वही मिरशादपुर चौक पर पहुंचने पर युवा नेता प्रमोद निषाद, बाबादीन निषाद पूर्व अध्यापक, सामाजिक कार्यकर्ता दिवाकर निषाद आदि लोगो किए। वही बदलापुर में पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्पा निषाद ने सभी की आगवानी की। और पैदल यात्रा में शामिल होकर लोगो का हौसला अफजाई वही सिंगरामऊ पहुंचने पर वीआईपी नेता राम सजीवन बिंद  अपने समर्थकों के साथ कार्यक्रम को आगे सहयोग बढ़ाया वही मौके पर भैयालाल बिंद  संतोष शर्मा आदि लोग उपस्थित रह
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क


No comments:

Post a Comment